Kanpur Triple Talaq: दहेज के लालच में युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक; ससुरालीजनों समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज निवासी महिला ने दहेज में 20 लाख रुपये न देने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पति ने तीन तलाक दे दिया। दहेज न देने पर ससुरालीजनों ने मारपीट कर गर्भपात करवा दिया और देवर ने भी छेड़छाड़ की। उसने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी शादाब खान से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से 20 लाख नकदी की मांग पूरी न करने को लेकर पति और ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया। पति ने भी उसे पीटा और तीन तलाक दे दिया। 

पीड़िता ने ससुरालीजन पर गर्भपात और देवर शाहरुख पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। कहा कि शिकायत करने पर ससुरालवाले धमकी देते थे। उसने पति और ससुरालीजन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: खबर का असर: चिल्ड्रेन पार्क सुधारने के लिए कमेटी गठित; अपर नगर आयुक्त ने समस्या दूर करने के दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार