Kannauj में अजीब गड़बड़ी आई सामने...रिटायर सचिव, शिक्षक को बना दिया पीठासीन अधिकारी, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में रिटायर सचिव, शिक्षक को बना दिया पीठासीन अधिकारी

कन्नौज, अमृत विचार। नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके कई कर्मचारी भी लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कराएंगे। उनकी ड्यूटियां भी जारी हो गईं हैं। कुछ ऐसे भी कर्मी हैं, जो 30 अप्रैल को रिटायर होंगे, लेकिन 13 मई को मतदान कराने की जिम्मेदारी मिल गई है। इसको लेकर आपाधापी मची हुई है। पहले रेंडमाइजेशन के बाद जो जिलेभर के लिए 9,736 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी जारी हुईं हैं उसमें खामियां ही खामियां हैं। ऐसे ही एक मामले में रिटायर शिक्षक को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है।

शुक्रवार को विकास भवन के कक्ष संख्या पांच से ज्यादातर विभाग अपने-अपने कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी ले गए। कुछेक बचे हुए विभाग अगले दिन ड्यूटी आदेश लेने पहुंचे। उसके बाद अपने-अपने विभाग से लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के प्रशिक्षण की ड्यूटी मिलने के बाद कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

शहर के एसबीएस इंटर कॉलेज में 31 मार्च को शिक्षक आनंद बाबू यादव सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी चुनाव ड्यूटी कॉलेज में पहुंची है, जिसमें पीठासीन अधिकारी पद का दायित्व दिया गया है। ब्लॉक सदर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव रहे अशोक कुमार 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। 

उनकी ड्यूटी भी चुनाव में लगा दी गई है। पंचायती राज विभाग में उनका ड्यूटी पत्र भी पहुंच गया। डीडीओ कार्यालय के लेखाकार संजय मिश्रा 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, उनकी ड्यूटी भी आ गई है। इतना ही नहीं सभी को 18 से 22 अप्रैल तक होने वाले पहले चरण के प्रशिक्षण में बतौर मतदान अधिकारी प्रथम शामिल होने को भी कहा गया है। 

अगर वह प्रशिक्षण ले भी लेंगे तो मतदान कराने के समय तक वह रिटायर हो चुके होंगे। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय बलारपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गौरव दोहरे की चुनाव में ड्यूटी तो लगी है, लेकिन पत्र में सहायक अध्यापक लिखा है। बताया गया है कि गौरव दोहरे को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य लोगों की ड्यूटी में गलतियां हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: कपड़ा कारोबारी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना...लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

संबंधित समाचार