प्रयागराज: आठ साल पहले पेशी के दौरान भागा इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, एसटीएफ ने मऊआइमा से धर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस अभिरक्षा से भागे अभियुक्त को मऊआइमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह आठ साल पहले सेंट्रल जेल से न्यायालय पेशी पर जाते समय रास्ते से फरार हो गया था। उस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, मोबाइल फोन एवं नगदी बरामद किया गया है। 

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ विमल कुमार सिंह के निर्देशन में टीम लगी थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि वर्ष 2016 में नैनी जेल में निरूद्ध बन्दी न्यायालय में पेशी के लिए जा रहे थे। रास्ते मौका देखकर पुलिस वैन का गेट खोलकर 12 बन्दी फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 

इस अभियोग में वांछित 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त संतोष कुमार सिंह काफी समय से फरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह मु0आ0 समशेर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुनील कुमार राय की टीम प्रयागराज में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूत्रों से जानकारी मिली कि पेशी के दौरान फरार बन्दी संतोष कुमार सिंह आरओबी मऊआइमा के पास अपने परिवार के किसी सदस्य से मिलने आने वाला है।

 इस पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर दबिश दी तो वांछित अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र स्व. जगदीश कुमार सिंह निवासी ग्राम दामोदर का पुरा, थाना मउआईमा, प्रयागराज गिरफ्तार हो गया। उसके पास से एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतू, एक मोबाइल फोन तथा 270 रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में चोरी की घटना में नैनी जेल में बन्द था।

जनवरी 2016 में पुलिस वैन द्वारा पेशी पर जाते समय रास्ते में काफी जाम लगा था। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी जाम छुड़ाने में लग गये। इस दौरान मौका देखकर पुलिस वैन का गेट खोलकर 12 कैदी फरार हो गये थे। उन्ही 12 कैदियों में वह भी था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊआइमा प्रयागराज में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढे़ं: बाराबंकी में बड़ा हादसा: नदी में नहाते समय डूबे पांच बच्चे, बचाने गया ट्रैक्टर चालक भी डूबा, तीन के शव बरामद दो अभी भी लापता

संबंधित समाचार