टनकपुर: टैक्सी संचालन ठप होने पर श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन पर चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन ने ठुलीगाड़ भैरव मंदिर मोटर मार्ग में 5 घंटे तक वाहनों का संचालन ठप रखा। इस मार्ग पर वाहनों का संचालन ठप होने से मां पूर्णागिरि धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बाद में सीओ शिवराज सिंह राणा ने जीप यूनियन के साथ ली गई बैठक में समझौता होने के बाद ही इस मार्ग पर वाहनों का संचालन सुचारु हो पाया। शनिवार को सुबह 8 बजे पुलिस की ओर से वाहनों के ओवरलोडिंग के नाम पर हो रही कार्रवाई के विरोध में ठुलीगाड़ भैरव मंदिर मोटर मार्ग में वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया। संचालन ठप होने से श्रद्धालुओं को दुश्वारी झेलनी पड़ी। उन्हें ठुलीगाड़ से सात किलीमीटर दूर भैरव मंदिर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा।           

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार ने कहा कि जीप-टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न के विरोध में संचालन ठप किया गया। ठुलीगाड़- भैरव मंदिर सड़क पर 50 से अधिक जीपों को संचालन की जिला पंचायत ने अनुमति दी है।

संचालन ठप होने के बाद पुलिस और मेला प्रशासन सक्रिय हुआ। यूनियन के पदाधिकारियों और वाहन संचालकों से वार्ता की लेकिन वह नहीं माने। बाद में टैक्सी यूनियन की बैठक टनकपुर में सीओ शिवराज सिंह राणा द्वारा ली गई जिसमें पूर्णागिरि मेले में वाहनों द्वारा ओवरलोड न किए जाने के साथ-साथ ठुलीगाड़ भैरव मंदिर मोटर मार्ग में निर्धारित वाहनों का संचालन होने पर सहमति बनी। उसके बाद अपराह्न 1 बजे इस मार्ग पर वाहनों का संचालन शुरू हो पाया, जिससे श्रद्धालुओं ने भी राहत की सांस ली।


एसपी ने लिया पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा
 पुलिस अधीक्षक अजय गणपति भी शनिवार को पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र के चौकी प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को पूर्णागिरि मार्ग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के भी विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

संबंधित समाचार