बरेली: वायु सेना के चार जवान समेत 47 कोरोना संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार अक्टूबर महीने में रोजाना कम हो रही है। सोमवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार वायुसेना के चार जवान, सेना का जवान और थाना हाफिजगंज के एक पुलिसकर्मी समेत 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार अक्टूबर महीने में रोजाना कम हो रही है। सोमवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार वायुसेना के चार जवान, सेना का जवान और थाना हाफिजगंज के एक पुलिसकर्मी समेत 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि सोमवार को आईवीआरआई से 687 सैंपलों की जांच में 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एंटीजन व ट्रू नॉट से 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 47 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही बीएल एग्रो कंपनी के दो और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। रामपुर गार्डन में एक परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इनके अलावा कटका रमन गांव, इफ्को, फैजगंज, ग्रीन वेली, दुर्गा नगर, बिशरतगंज, पंजाब पुरा, बिहारीपुर, सनसिटी, सिमराबोरीपुरा, श्यामगंज, आंवला, निर्मल रेजींडेसी, प्रेमनगर, सुरेश शर्मा नगर, राजेंद्र नगर, राजीव कुंज, हरगोविंद नगर स्टेडियम रोड, शंकर नगर डेलापीर में भी संक्रमित मिले हैं।

कोरोना का मीटर डाउन, 90 प्रतिशत घटी मास्क व सैनेटाइजर की बिक्री
अक्टूबर महीने में कोरोना मीटर लगातार डाउन हो रहा है। ऐसे में अब बाजार में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनेटाइजर, पीपीई किट आदि की मांग 90 प्रतिशत तक गिर गई है। इसकी वजह से इनके मूल्यों में भी काफी गिरावट हुई है। जुलाई से सितंबर तक बरेली शहर में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा था। रोजाना नए रिकार्ड बन रहे थे। डिस्ट्रिक, बरेली कैमिस्ट एसोसिएशन सचिव रितेश मोहन गुप्ता ने बताया कि मांग और आपूर्ति का अंतर कम होने का असर कीमतों पर दिख रहा है। एन-95 से लेकर मास्क की फैब्रिक विदेशों से आती थी, अब देश में ही उत्पादन हो रहा है। सैनेटाइजर से लेकर ऑक्सीमीटर देश में ही अच्छी क्वालिटी के बन रहे हैं।

होम आईसोलेशन की सुविधा से ठीक होने वाले की संख्या अधिक
कोरोना संक्रमित मरीजों और लक्षण विहीन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर शासन ने होम आईसोलेशन को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी थी। जिसका काफी अच्छा परिणाम सामने आया है। होम आईसोलेशन में चौकानें वाले आंकड़ें सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक कुल कोरोना मरीजों में से 71 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण का पहला मामला बीते मार्च माह में सामने आया था और सुभाषनगर का युवक संक्रमित मिला था। तब से 10 अक्टूबर तक कुल 11135 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जुलाई, अगस्त और फिर सितंबर माह के पहले दो सप्ताह कहर ढाने के बाद कोरोना वायरस का हमला काफी कम होता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिले में अब तक 10133 लोगों ने कोरोना वायरस को हरा दिया है और स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में 1002 लोग ही संक्रमित बचे हैं।

संबंधित समाचार