Fatehpur: पुलिस बनी रही मूकदर्शक; चौकी के अंदर जमकर चले लात-घूंसे, दो घायल, इस बात पर हुआ विवाद...

पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में हुई मारपीट

Fatehpur: पुलिस बनी रही मूकदर्शक; चौकी के अंदर जमकर चले लात-घूंसे, दो घायल, इस बात पर हुआ विवाद...

फतेहपुर, अमृत विचार। बस और कार की टक्कर होने के बाद दोनों पक्ष पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां भी दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात-घूंस चलने लगे। हास्यास्पद यह रहा कि पुलिस मामले में मूकदर्शक बनी देखती रही। मारपीट में दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 

मामला जाफरगंज थाना इलाके की सरकंडी पुलिस चौकी का है। थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज सिंह अपनी कार से बिंदकी जा रहे थे। मंडराव गांव के पास निजी काम के कारण कार को रोड किनारे खड़ी कर दी। तभी बिंदकी की तरफ से आ रही बस ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

जिसकी शिकायत सरकंडी पुलिस चौकी करने पहुंचे पीड़ित नीरज और उसका छोटा भाई कोमल के साथ बस मालिक सोनू अवस्थी, राजेश अवस्थी, दिवाकर अवस्थी व एक अन्य लोगों के बीच विवाद होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। 

बताया गया कि बस मालिक सहित चार लोगों ने पुलिस चौकी के अंदर पीड़ित और उसके छोटे भाई की लात घूसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कोठरी में बंद किया। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू; पहले दिन अनुपस्थित रहे इतने कर्मी