Kanpur: युवती ने शादी से किया मना तो सिरफिरे ने घर में घुसकर की मारपीट, तेजाब से नहलाने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शादी से मना करने पर सिरफिरे आशिक ने युवती की फोटो, वीडिया एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। परिजनों को आपबीती बताने पर आरोपी ने युवती के घर में घुस कर मारपीट कर तेजाब से नहलाने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत चकेरी पुलिस से की।

चकेरी निवासी युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी दोस्ती जगईपुरवा निवासी अजय गुप्ता से हुई थी। बातचीत के दौरान अजय ने उसके कुछ फोटो और वीडियो बना लिए थे। बताया कि कुछ समय से अजय उस पर शादी का दबाव बना रहा था, जिस पर उन्होंने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। जिस पर वह रास्ते में रोक कर छेड़खानी और फोन पर गाली-गलौज करने लगा। 

विरोध करने पर अश्लील फोटो और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। तंग आकर पीड़िता ने परिजनों से आपबीती बताई। आरोप है कि बीते पांच अप्रैल को आरोपी ने उनके घर में आकर गाली-गलौज कर मारपीट की और शादी न करने पर तेजाब से नहला कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। डरे सहमे परिजनों ने चकेरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वर्चस्व को लेकर युवक को कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से पीटा; आरोपी चल रहे फरार, पीड़ित परिवार में दहशत

 

संबंधित समाचार