बहराइच: अखिलेश के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं देश में है न्यायपालिका :दया शंकर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राज्य मंत्री बोले राममंदिर बनने से देश के करोड़ों लोगों का सपना हुआ पूरा  

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सैकड़ों वर्षों का सपना था मंदिर बनने से करोड़ों लोगों का वो सपना पूरा हुआ है। पयागपुर विकास खंड के खुटेहना में कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्य मंत्री ने बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके घर पहुंच कर मौत की जांच की मांग वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। 

राज्यमंत्री ने कहा कि उनके सर्टिफिकेट की किसी को जरूरत नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है, देश में न्यायपालिका है और सभी अपना काम कर रहे हैं। मंत्री दयाशंकर ने कहा कि इस बार हम चार सौ से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। काशी भी इतिहास रचने जा रहा है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार काशी से देश में सबसे अधिक मतों के अंतर से जितने जा रहे है। यह सब बात मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, अखंड प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार