Lok Sabha Election 2024: BSP को लगा झटका, बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिजनौर। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक तगड़ा झटका देते हुए बिजनौर से बसपा के सांसद मलूक नागर ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने नागर को बिजनौर से टिकट देने से मना कर दिया था। नागर ने बसपा प्रमुख मायावती को अपने इस्तीफे के संबंध में एक पत्र लिखा है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने पत्र में नागर ने कहा है, ‘‘आज के वातावरण में और अन्य राजनीतिक कारणों से मैं बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’’ कद्दावर गुज्जर नेता मलूक नागर का बिजनौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अपने समुदाय के मतदाताओं पर खासा प्रभाव माना जाता है। 

दरअसल मायावती ने नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसके चलते नागर नाराज थे। वहीं, NDA से आरएलडी के खाते में आई बिजनौर की सीट पर चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।

बता दें कि बीएसपी के टिकट पर बीते चुनाव में मलूक नागर ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी। तब समाजवादी पार्टी के साथ बीएसपी का गठबंधन था। 

ये भी पढ़ें- बिजनौर: आकाश आनंद ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा?

संबंधित समाचार