पंजाब : 'AAP' ने चार और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, मौजूदा तीन विधायकों पर खेला दांव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को पंजाब में चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को जालंधर (सुरक्षित) सीट से मैदान में उतारा गया है। आप ने टीनू के अलावा पार्टी के तीन मौजूदा विधायकों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है, जिसमें फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से अमनशेर सिंह कलसी और लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से अशोक पाराशर पप्पी को मैदान में उतारा है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुक्तसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बराड़, बटाला से विधायक कलसी और लुधियाना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पप्पी को लोकसभा का टिकट दिया गया है टीनू शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर हाल ही में आप में शामिल हुए हैं। आप ने इस घोषणा के साथ ही पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') का घटक दल होने के बावजूद 'आप' पंजाब में लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें- BJP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट, डायमंड हार्बर से अभिजीत दास लड़ेंगे चुनाव...देखें सूची

संबंधित समाचार