Road Accident: एटा में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, दो मासूम समेत चार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एटा, अमृत विचार। एटा में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए तत्काल ही अस्पताल भेजा गया। 

एटा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो मासूम सहित चार की मौत हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ। बताया गया है कि पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी लौट रहा था। उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकारा गई। कार की रफ्तार अधिक थी इस वजह से वो काफी दूर तक घिसिटती हुई चली गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई। 

सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान मुर्शिदाबाद में जमकर बवाल, झड़प में करीब 7 लोग घायल, धारा 144 लागू

संबंधित समाचार