Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में करेंगे चुनाव-प्रचार 

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में करेंगे चुनाव-प्रचार 

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वह बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी ने पिछले महीने कलबुर्गी और शिवमोग्गा में विशाल जनसभाएं की थीं। 14 अप्रैल को उन्होंने मैसुरु में एक जनसभा के संबोधित किया। 

इस दौरान उन्होंने जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के साथ मंच साझा किया और बाद में मंगलुरु में एक रोड शो किया था। भाजपा की राज्य इकाई के अनुसार प्रधानमंत्री का दोपहर दो बजे चिक्कबल्लापुर जिले के चोक्कहल्ली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।इसके बाद शाम चार बजे वह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। 

बेंगलुरु-उत्तर, दक्षिण और मध्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ रहे हैं, जबकि बेंगलुरु ग्रामीण का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डी के सुरेश करते हैं। पूर्व मंत्री के सुधाकर चिक्कबल्लापुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं वहीं जद (एस) ने कोलार लोकसभा क्षेत्र से एम मल्लेश बाबू को चुनाव मैदान में उतारा है। 

भाजपा के मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या और पी सी मोहन क्रमशः बेंगलुरु दक्षिण और मध्य से उम्मीदवार हैं। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बेंगलुरु उत्तर से चुनाव मैदान में हैं। बेंगलुरु ग्रामीण में देवगौड़ा के दामाद और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएन मंजूनाथ गठबंधन सहयोगी जद (एस) के साथ बनी सहमति के आधार पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक में दो चरणों में चुनाव हैं। राज्य के दक्षिणी हिस्से में 14 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण में उत्तरी जिलों के लिए मतदान सात मई को होगा। 

यह भी पढ़ें- मणिपुर: वोटिंग के दौरान गोलीबारी...पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, कब्जे से गोला-बारूद और पिस्तौल बरामद