Nai Sadak Violence: नई सड़क हिंसा का आरोपी हयात जफर हाशमी बनेगा हिस्ट्रीशीटर...वर्तमान में जेल से है बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नई सड़क हिंसा का आरोपी हयात जफर हाशमी हिस्ट्रीशीटर बनेगा

कानपुर, अमृत विचार। नई सड़क हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी अब चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर होगा। चमनगंज पुलिस की रिपोर्ट पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दे दिए हैं। चमनगंज में अब हयात जफर हाशमी की हिस्ट्रीशीट नंबर दिया जाएगा और वहीं नंबर पुलिस के बीच में इसकी पहचान होगा। 

तीन जून 2022 को नई सड़क हिंसा मामले में हयात जफर हाशमी मुख्य आरोपी था। पुलिस ने उसे  गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसने भीड़ को पथराव के लिए उकसाने का कार्य किया था और खुद घटना के बाद अपने साथियों के साथ लखनऊ भाग गया था। 

पुलिस की टीम ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। हयात जफर हाशमी पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रासुका की अवधि पूरी कर वह 28 जुलाई 2023 को जेल से बाहर आया था। इसके बाद एक अन्य मामले में उसे जेल भेजा गया था। उस मामले में भी वह जमानत पर बाहर है।

नई सड़क हिंसा के आरोपी हयात जफर की हिस्ट्रीशीट चमनगंज थाने में खोली गई है। इसकी रिपोर्ट थाना स्तर से आई थी उस पर आदेश कर दिए गए हैं।- आरएस गौतम, डीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- Kanpur: SP MLA Irfan Solanki मामले में सातवीं बार टला फैसला...कोर्ट ने अगली तारीख 26 अप्रैल की दी

 

संबंधित समाचार