चलती बस से कूदा नेपाली नागरिक, बस के पिछले टायर के नीचे आने से युवक की दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जरवा /बलरामपुर, अमृत विचार। कोतवाली जरवा क्षेत्र के गांव  मोहकमपुर के पास बस से नेपाली युवक अचानक नीचे कूद गया। बस के पिछले टायर के नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

कोइलाबास नेपाल निवासी इंद्रजीत कोहार ने बताया कि उनका भाई मृतक गुड्डू कहार पुत्र हरिराम जो बैदौली बासीं सिद्धार्थनगर बस से बारात गया था। सोमवार को वापस लौटते समय अचानक बस से कूद गया।

बस के पिछले टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच शव व बस को कब्जे में ले लिया है। उप निरीक्षक चंद्र भान पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कारवाही की जा रही है।

 

ये भी पढ़े :गर्मियों में त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा फायदा

संबंधित समाचार