राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- तानाशाह को बदलने से ही देश बचेगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया और कहा कि बाबा साहेब का संविधान बदलने का प्रयास करने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना ज़रूरी है। 

गांधी ने कहा, "तानाशाह की असली 'सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है। जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है।" उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर कह रहा हूं - यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।" 

ये भी पढे़ं- शरद पवार का दावा, पूर्व प्रधानमंत्रियों ने नया भारत बनाने के लिए काम किया, पीएम मोदी केवल आलोचना करते हैं

 

 

संबंधित समाचार