Bareilly News: मौसम ने बदली करवट, अचानक चलने लगी धूल भरी आंधी...लोगों को गर्मी से मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में दोपहर बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर से ही शहर में काले बादल छाने लगे थे। वहीं शाम पांच बजे से धूल भरी आंधी चलने लगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। 

शाम अचानक आंधी चलने से सड़कों पर से लोग घर की ओर भागते नजर आए। धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को देखने में परेशानी होनी शुरू हो गई। ऐसे में सड़क किनारे लगी दुकानें भी दुकानदारों ने बंद कर दीं। सभी लोग इधर उधर भागते नजर आए। मौसम में बदलाव से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बारिश होने से तपती गर्मी से राहत मिल सकेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: दो बाइकों की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल

 

संबंधित समाचार