गोंडा: विद्यालय परिसर से गुजर रही विद्युत लाइन छात्रों व गुरुजी को दे रही टेंशन, जिम्मेदार अनहोनी का कर रहे इंतजार

 गोंडा: विद्यालय परिसर से गुजर रही विद्युत लाइन छात्रों व गुरुजी को दे रही टेंशन, जिम्मेदार अनहोनी का कर रहे इंतजार

गोंडा, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों के भवनों तथा परिसर से गुजरने वाली हाई टेंशन विद्युत लाइने डरा रही हैं। नौनिहालों व अध्यापकों के सिर पर मौत का साया मंडरा रहा है। लेकिन जिम्मेदार किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों के भवनों व परिसरों से हाई टेंशन विद्युत लाइने गुजरी हैं।तेज हवाओं व बरसात में लाइनों में स्पार्किंग व विद्युत खंभों में करंट उतरने का डर बना रहता है। विद्युत लाइन के जर्जर तार टूटकर गिरने से कभी-कभी पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। 

विद्यालयों के अध्यापकों का कहना है कि भवनों के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन व परिसरों में लगे विद्युत पोल में आए दिन स्पार्किंग व करंट उतरते रहते हैं। बरसात में तो बहुत ही ज्यादा समस्या बनी रहती है। विद्युत लाइन व पोल को हटवाने के लिए विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विद्युत लाइन दुर्घटना को दावत दे रही हैं। 

नए शिक्षा सत्र शुरू होने पर भी समस्या जिसकी तस बनी हुई है। गर्मी तेज पड़ रही है। हवा भी खूब चल रही है ऐसे में विद्युत तार से चिंगारियां परिसर में गिर रही हैं जिससे बच्चे डर जाते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बिजली विभाग के अफसरों को इन विद्यालयों की सूची काफी पहले दे दी गई है।

शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के परिषदीय विद्यालयों के भवन जहां से विद्युत लाइन के तार गुजरता है उनमें कन्या विद्यालय भटपुरवा, कम्पोजिट विद्यालय कन्या रूपईडीह, प्राथमिक विद्यालय हिन्दू नगर बाकी, प्राथमिक विद्यालय परसदा, कन्या विद्यालय भवानियापुर उपाध्याय, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय उसरौना, कन्या विद्यालय कलहा, प्राथमिक विद्यालय पडरी सबिता, प्राथमिक विद्यालय दुधरवा, कन्या विद्यालय बीरपुर झलहिया,प्राथमिक विद्यालय बिछुड़ी, प्राथमिक विद्यालय निबिया परसपुर, कन्या विद्यालय बनगाई,प्राथमिक विद्यालय भवानियापुर खुर्द, कन्या डेढ़ दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालय हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रील के चक्कर में तीन युवकों गवां दी Real Life, एक की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम

ताजा समाचार

बरेली: मंडल कमांडेंट पर होमगार्ड का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग 
नई दिल्ली सहरसा के लिए विशेष ट्रेनें 5 मई से बिहार जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
बदायूं: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष को पाकिस्तान से धमकी, सुरक्षा की मांग 
शाहजहांपुर: प्रशासन ने किया था जिला बदर, इलाके में घूमते हुए धरे गए एक के पास मिला चाकू, दूसरे के तंमचा
NEET exam: पांच केंद्रों पर नीट की परीक्षा कल, 2411 अभ्यर्थी होंगे शामिल
पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है रिकार्ड संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा