लखीमपुर-खीरी: एक महीने में 12 से ज्यादा चोरियां, फिर नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने में 12 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। मंगलवार की रात चोरों ने मोहल्ला ठठेरन निवासी भाजपा एमएलसी अनूप गुप्ता के पड़ोसी दामोदर मौर्य के घर को निशाना बनाया। 

चोर दीवार कूदकर घर के अंदर दाखिल हो गए और कमरे में रखी सेफ, बक्से आदि के ताले तोड़ दिए। उनमें रखी नकदी और करीब चार लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई। जब परिवार के लोग सोकर जागे और कमरे में गए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा था। यह देख घर में हड़कंप मच गया। 

आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, चोरियां होने के बावजूद भी गस्त न बढ़ने और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में भरी रोष है। 

घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी---अजीत कुमार, एसओ थाना खीरी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नगर पालिका पहुंचे विहिप पदाधिकारी, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार