तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर कई राज्यों में Raid, शाहरुख खान की पत्नी का भी रहा है कनेक्शन

तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर कई राज्यों में Raid, शाहरुख खान की पत्नी का भी रहा है कनेक्शन

लखनऊ, अमृत विचार। देश के कई राज्यों में रीयल एस्टेट का कारोबार करने वाली कंपनी तुलसियानी ग्रुप के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ऑफिसों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोप है कि कंपनी ने बैंक और निवेशकों की गाढ़ी कमाई हड़पी है। बड़े रिटर्न का झांसा देकर इस ठगी को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बह पूर्व में जुड़ी रही हैं।   

दिसंबर में ईडी ने कंपनी पर मनी लांड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया है। इस ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक से ली गई कर्ज की रकम को भी हड़पने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार कूटरचित दस्तावेज जमाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये का कर्ज इस ग्रुप ने लिया था। इसकी वसूली के लिए कई बार नोटिस भेजने पर भी जवाब नहीं दिया गया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी, अनिल कुमार तुलसियानी और पूर्व निदेशकों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने अजय तुलसियानी और अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार भी किया था। इस मामले में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

ये भी पढ़ें -Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को झटका, 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी