अयोध्या: ट्रेनी इंजीनियर के लिए आईईटी के 43 छात्रों का चयन

अयोध्या: ट्रेनी इंजीनियर के लिए आईईटी के 43 छात्रों का चयन

अयोध्या कार्यालय,अमृत विचार। अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में बुधवार को प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। विवि के प्लेसमेंट एंड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र ने प्लेसमेंट ड्राइव में 43 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट ट्रैनी इंजीनियर के रूप में चयन किया। 

विवि की प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ. गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी द्वारा छात्रों को चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। इस प्लेसमेंट में आईईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव गौड़, इंस्टीट्यूट के डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. दिनेश राव, डॉ. अंकित श्रीवास्तव, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर दिलीप कुमार, डॉ. चंदन, इंजीनियर दिनेश, इंजीनियर प्रियेश, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: भाषण देते समय मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, चुनावी सभा के दौरान बिगड़ी तबीयत