Bareilly News: पंचायतघर में ऐरन की सभा कराने पर ग्राम प्रधान पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अधलखिया गांव के पंचायत घर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की चुनावी जनसभा कराने पर ग्राम प्रधान संजीव कुमार उर्फ टनटन के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना इज्जतनगर के दरोगा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बारे में में कई लोगों ने एक्स पर शिकायत की थी। इसके बाद वह मंगलवार को उन्होंने अधलखिया जाकर जांच की तो पाया कि 19 अप्रैल को गांव के पंचायतघर में प्रधान संजीव कुमार उर्फ टनटन ने प्रवीण सिह ऐरन की अध्यक्षता में चुनावी जनसभा कराई थी जिसमें करीब दो सौ लोग इकट्ठे हुए थे। 

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर अनुमति लिए बगैर जनसभा कराई गई। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: धर्मेंद्र कश्यप पर क्षत्रिय महासभा का फर्जी समर्थन पत्र फेसबुक पर डालने का आरोप

 

संबंधित समाचार