प्रयागराज: जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले नामांकन को लेकर बनाये गये कक्ष का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कड़ा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग या वही देखा।  

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिया है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

संबंधित समाचार