सुलतानपुर: 200 उपनिरीक्षक पढ़ रहे तीन नए कानूनों का पाठ, शुरू हुई द्वितीय चरण की ट्रेनिंग  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों से पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में पीटीएस सुलतानपुर में तीन नए कानूनों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण रविवार को शुरू हुआ। 

द्वितीय चरण के लिए कमिश्नरेट वाराणसी, कमिश्नरेट लखनऊ तथा अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, अमेठी और रायबरेली जनपदों एवं इकाईयों से कुल 200 उप निरीक्षक प्रशिक्षण हेतु आमद कराकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसमें 6 महिलाएं भी हैं। प्रशिक्षण के इस द्वितीय सत्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण ब्रजेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पियूष सिंह, पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह, आरआई शमीउल्ला तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण ब्रजेश कुमार मिश्र ने इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। 

उन्होंने बताया कि संस्था के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारियों तथा वरिष्ठ निरीक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत तीन नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कुल 2500 सब इंस्पेक्टरों को 10 चरणों में  29 जून तक दिया जायेगा। 

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली

संबंधित समाचार