Bareilly News: ईवीएम ले जाने वाली सभी गाड़ियों में लगेगा जीपीएस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

परसाखेड़ा में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते डीएम, एसएसपी

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ मंगलवार को परसाखेड़ा में पोलिंग पार्टियों की रवानगी और ईवीएम प्राप्ति स्थल पर पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को 3 मई तक सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि ईवीएम को लेकर जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस जरूर लगा हो, ताकि वाहनों को ट्रैक किया जा सके।

उन्होंने मतदान कार्मिकों को चुनाव से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराकर उसका मिलान कराने की बात कही। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी के गुजरने वाले रास्ते को सही करा लिया जाए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पार्किंग स्थल पर उजाले और अपर नगर आयुक्त को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और सफाई के निर्देश दिए। 

एआरटीओ को निर्देश दिए कि सभी रास्तों में दो दिन के अंदर बैरियर लगा दिए जाएं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: डायरिया हुआ बेकाबू, एक दिन में 27 बच्चों में पुष्टि

 

संबंधित समाचार