बाराबंकी: पंचायत सहायक गईं ससुराल, पंचायत भवन में ताला, ग्रामीणों को नहीं मिला रहा लाभ, ले रहीं वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बनीकोडर/बाराबंकी,अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को गांव में ही हर सुविधा मिले इसके लिए सरकार ने हर पंचायत में पंचायत भवन बनाकर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की थी। ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत भवनों की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अधिकतर पंचायत भवन बंद रहते हैं। पंचायत सहायक इसमें बैठते ही नहीं हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर की अधिकांश पंचायत कार्य की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। 

बुधवार को समय 11:08 पर विकास खण्ड बनीकोडर के सुपामऊ ग्राम पंचायत के डीहा गांव में बने पंचायत भवन में ताला लटकता मिला। जबकि ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर प्रतिभा तिवारी की नियुक्ति हुई थी। जिनकी कागजों पर तैनाती भी है और बाकायदा सेलरी भी ली जा रही है।

ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत सहायक की शादी हो चुकी है। जिससे पंचायत भवन में महिला पंचायत सहायक के रोजाना न आने से ताला लटका रहता है। ऐसे में ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल,जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को 15 किलोमीटर दूरी तय कर ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है। खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने की मांग- कोविशील्ड मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच, जिम्मेदार लोगों पर चले मुकदमा

संबंधित समाचार