लखीमपुर खीरी: पति की मौत के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, भ्रूण हत्या कराने के चक्कर में गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पढुआ थाना क्षेत्र  के एक गांव में पति की मौत के बाद महिला का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और वह गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने पर उसका प्रेमी कस्बा रकेहटी के एक झोलाछाप डॉक्टर से आपरेशन कराया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और तीन दिन बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव सुजानपुर निवासी रामलोटन ने बताया कि उसकी बहन का विवाह इसी थाना क्षेत्र के गांव कट्ठौहा बैरिया निवासी रामगोपाल मौर्य से हुआ था। उसके बहनोई की चार माह पूर्व मौत हो गई थी। आरोप है कि उसकी बहन के संबंध पड़ोस के ही एक युवक से हो गए।

बहन के पेट में गर्भ ठहरने पर कथित युवक गर्भपात कराने के लिए रकेहटी कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया और ऑपरेशन करा दिया। उसके बाद उसे घर छोड़ दिया। सही से इलाज न होने के कारण बहन की हालत खराब हो गई। तब उसे लखीमपुर में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसओ हरिकेश राय ने बताया सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: आपके एक वोट से अजय मिश्रा सांसद ही नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री- पंकज सिंह

संबंधित समाचार