Farrukhabad: स्कूटी से गिरकर 80 वर्षीय वृद्धा की मौत; परिचनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में अपने बेटे के साथ स्कूटी से दवा लेने जा रही वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में चीख पुकार मची है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीना निवासी 80 वर्षीय रामबेटी पत्नी स्वर्गीय लखन प्रसाद अपने पुत्र प्रदीप के साथ स्कूटी पर बैठकर फतेहगढ़ दवा लेने जा रही थी। तभी अचानक 80 वर्षीय वृद्ध महिला रामबेटी स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। 

घर वालों की मदद से निजी वाहन से जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आकाश बंसल ने वृद्ध महिला रामबेटी को मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पढ़ाई में कमजोर बच्चों की अलग से लगेंगी कक्षाएं; शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों को जारी किया आदेश

 

संबंधित समाचार