CBI का बड़ा एक्शन, आरएमएल हॉस्पिटल के दो डॉक्टर समेत नौ लोगों को किया गिरफ्तार, मरीजों से रिश्वत लेने का लगा है आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में रेकैट का पर्दाफाश करते हुए अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वत वसूल रहे थे। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाले भी शामिल हैं। बता दें ये लोग पूरा रैकेट चलाकर अस्पताल आने वाले मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। 

एफआईआर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं। ये लोग आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे।

ये भी पढे़ं- आप नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

 

 

संबंधित समाचार