पीलीभीत: अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत, 33 घायल...चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

पीलीभीत: अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत, 33 घायल...चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

पीलीभीत, अमृत विचार: असम हाईवे पर श्रमिकों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल हुए। घायलों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। 

हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ। मेरठ से काम निपटाकर करीब 50 श्रमिक अपने घर वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। सभी डीसीएम में सवार थे। असम हाईवे पर गजरौला के पास पहुंचते ही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हाईवे पर जाम लग गया।

इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसर भी अलर्ट हो गए। सभी को  मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहां प्राचार्य, सीएमएस पहले से ही अलर्ट थे। श्रमिको का इलाज शुरू कराया। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडे भी पहुंच गए। इस दौरान तीन की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हुए। डीएम ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की  आशंका है। घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है। 

इनकी चली गई जान 
1. सरजीत पुत्र कुंवरपाल सिंह (डीसीएम चालक) निवासी बॉक्सर थाना सिमौली हापुड़।
2. समीना पत्नी इश्तियाक निवासी गांव टांडा मधौआ जिला लखीमपुर खीरी।
3. कुमारी रेशमा पुत्री धर्मेंद्र निवासी गांव नौरंगा बाद थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी।

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी