पीलीभीत: अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत, 33 घायल...चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: असम हाईवे पर श्रमिकों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल हुए। घायलों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। 

हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ। मेरठ से काम निपटाकर करीब 50 श्रमिक अपने घर वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। सभी डीसीएम में सवार थे। असम हाईवे पर गजरौला के पास पहुंचते ही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हाईवे पर जाम लग गया।

इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसर भी अलर्ट हो गए। सभी को  मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहां प्राचार्य, सीएमएस पहले से ही अलर्ट थे। श्रमिको का इलाज शुरू कराया। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडे भी पहुंच गए। इस दौरान तीन की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हुए। डीएम ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की  आशंका है। घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है। 

इनकी चली गई जान 
1. सरजीत पुत्र कुंवरपाल सिंह (डीसीएम चालक) निवासी बॉक्सर थाना सिमौली हापुड़।
2. समीना पत्नी इश्तियाक निवासी गांव टांडा मधौआ जिला लखीमपुर खीरी।
3. कुमारी रेशमा पुत्री धर्मेंद्र निवासी गांव नौरंगा बाद थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी।

संबंधित समाचार