RTE एडमिशन 2024: फीस भुगतान के बाद भी एडमिशन कराना चुनौती, हाई प्रोफाइल स्कूल प्रबंधक कानून पर पड़ रहें भारी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) वैसे तो हर गरीब बच्चे को निशुल्क पढ़ने का अधिकार देता है। लेकिन हाई प्रोफाइल निजी विद्यालय इस अधिनियम का माखौल उड़ाने पर अमादा है। यही कारण है कि सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए प्रथम चरण के क्रम में 20 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 18 जनवरी तक लिए गये आवेदन के क्रम में अभी तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं। लेकिन कई जनपदों में पहले ही चरण में चयनित बच्चों को प्रवेश देने में निजी स्कूल प्रबंधक आनाकानी कर रहे हैं।

यही हाल दूसरे और तीसरे चरण में चयनित बच्चों का भी है। जबकि नये सत्र का पहला  महीना अप्रैल बीत चुका है। अभी 18 मई से गर्मियों की छुट्टियां घोषित हो जायेंगी। इसके बाद जब विद्यालय खुलेंगे तो फिर इसी तरह से अभिभावकों को एडमिशन के लिए संघर्ष करना होगा। इस स्थिति में बच्चों का समय बर्बाद होगा। तीनों चरणों के बात करें तो अभी 40 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश  नहीं मिल पाया है। प्रवेश न देने वालों में हाई प्रोफाइल स्कूलों के नाम शामिल है। जबकि इनको पिछली बकाया फीस का भुगतान भी सरकार की ओर से किया जा चुका है। हालांकि इस बारे में शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकािरियों को लापरवाह स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

6 मार्च तक पूरे कराने थे पहले चरण के एडमिशन 

आरटीई 2024-24 सत्र में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए चार चरण निर्धारित किए किए गये हैं। इसमें पहले चरण में अभिभावकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन करने की अवधि 20 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक है, इस अवधि में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक की जाएगी तथा लॉटरी 28 फरवरी को निकल जाएगी, विद्यालय में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित थी लेकिन अभी काफी संख्या में बच्चों को प्रवेश नहीं मिले हैं। 

17 अप्रैल तक कराने थे दूसरे चरण में एडमिशन 

वहीं आवेदन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था , दूसरे चरण में एक मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक तथा सत्यापन तिथि निर्धारित थी एक अप्रैल 2024 से 7 अप्रैल 2024 तक, लॉटरी 8 अप्रैल 2024 निकाली गई थी। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया 17 अप्रैल 2024 तक पूरी करनी थी जो कि नहीं पूरी हो सकी है। अभिभावक स्कूलों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। 

तीसरे चरण में पूरे कराने हैं 23 मई तक एडमिशन

आरटीई के तहत एडमिशन के लिए तीसरा चरण 15 अप्रैल से 8 मई तथा सत्यापन, 9 मई से 15 मई तक तथा लॉटरी,16 मई, प्रवेश के लिए 23 मई निर्धारित है। तीसरे चरण में कोशिश थी कि अधिकांश बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये ताकि नये सत्र में पढ़ाई की शुरूआत में ज्यादा समय बर्बाद न होने पाये। लेकिन बच्चों के एडमिशन नही लिए जा रहे हैं।  

20 जून से प्रवेश का चौथा व अंतिम चरण 

चौथा चरण एक जून 2024 से शुरू होकर 20 जून 24 तक पूरा होगा। इसमें सत्यापन 21 जून से 27 जून तक पूरे करने होंगे। वहीं  लॉटरी 28 जून 2024 को निकलेगी। इस लाटरी सिस्टम से चयनित बच्चों को प्रवेश दिलाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2024 है। इसके बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।  

दो लाख से अधिक सीटों पर होने हैं प्रवेश 

आरटीई के तहत प्रदेश भर में दो लाख सीटों पर एडमिशन होने हैं। ये सीटे 55 हजार से अधिक निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत के आधार पर निर्धारित हैं। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान की टीम भी जिम्मेदारी है। 

ये भी पढ़े: व्हाट्सऐप पर वायरल शिक्षक डायरी शिक्षकों को टीपना पड़ेगा भारी, शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, सुरक्षित रखे जा रहे प्रिंट, होगी कार्रवाई

ये भी पढ़े:- RTE Admission 2024 : आज से कीजिए आवेदन, शुरू हुआ पोर्टल, जानिए कैसे होंगे एडमिशन और क्या है प्रक्रिया

संबंधित समाचार