निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबंधक संजय सिंह की लोकायुक्त जांच शुरू, जानिए क्या है आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की हाईकोर्ट इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक संजय कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन ने जांच शुरू कर दी है। उप लोकायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के अनुसार तीन जून तक प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। उप लोकायुक्त ने अपर परियोजना प्रबंधक संजय कुमार सिंह से भी तीन जून तक अपना जवाब पेश करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त से की गई शिकायत में संजय कुमार सिंह की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ईडी व विजिलेंस से कराने की भी मांग की गई है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि कानपुर एयरपोर्ट के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली की गई।

ये भी पढ़ें -गाजीपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 8 अधिकारियों पर एफआईआर, बिना बताए ड्यूटी से मिले गायब

संबंधित समाचार