मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा : कार से बचाव में पेड़ से टकराया टैंकर, बैंक मैनेजर समेत तीन की मौत...वाहन काटकर निकाले शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद-चंदौसी नेशनल हाईवे पर डोमघर के पास हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार, अफरा-तफरी का माहौल

मुरादाबाद। कुंदरकी क्षेत्र में कार और टैंकर (कैप्सूल) की भिड़ंत में बैंक शाखा प्रबंधक समेत तीन बैंक कर्मियों की मौत हो गई है। बैंक कर्मी कार पर सवार थे। ये लोग कार से चंदौसी में स्थित एक्सिस बैंक में कर्मचारी हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को काट-काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला। मुरादाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम डोमघर के पास हुआ है।  मृतकों में एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, कैशियर दिव्यांशू और कर्मी अमित हैं। इसमें शाखा प्रबंधक व कैशयिर लखनऊ के निवासी हैं, जबकि अमित कुशालपुर मुरादाबाद के रहने वाले थे।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसपी देहात संदीप कुमार मीना पहुंचे हैं। हादसे के बाद चंदौसी हाईवे पर जाम उत्पन्न हो गया है। पुलिस क्रेन की व्यवस्था कर क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाकर यातायात बहाल कराने में लगी है। उधर, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ है। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक जीवित था जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। 

पुलिस कर्मियों ने बताया कि कार पर शाखा प्रबंधक समेत तीन बैंक कर्मी ही सवार थे। कार को सौरभ श्रीवास्तव ही चला रहे थे। हाईवे पर डोमघर गांव के सामने बंदर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार ने कट मारा और उधर सामने से आ रहे टैंकर (कैप्सूल) वाले ने बचाव किया तो वह पेड़ में जा टकराया, जबकि कार टैंकर में जा घुसी। कार सवार तीनों बैंक कर्मी मुरादाबाद से ड्यूटी करने के लिए चंदौसी जा रहे थे। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस कर्मियों ने क्रेन को बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से बाहर किया और काफी मशक्कत कर जाम खाली कराकर यातायात बहाल कराया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: स्क्रैप की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर एफआईआर 

संबंधित समाचार