हरदोई: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित, जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के आए नतीजे में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया। 12वीं क्लास की श्रद्धा पांडे ने 96.02, महक ने 94.2 ,आकर्षिका वर्मा ने 93.8, परी वर्मा ने 93.2, वेदिका सिंह ने 93, श्रेष्ठ अग्रवाल ने 91, अभिषेक सिंह ने 90.8 , जयती शुक्ला ने 90.4, पार्थक खन्ना ने 90.4, सार्थक खन्ना ने 89.8 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। 

इसी प्रकार क्लास 10 की अरीशा गुप्ता ने 95.8, देवांश गुप्ता ने 95.8, शिखा गौतम ने 94, तेजस गुप्ता ने 93.4, उदय प्रताप ने 93.4, अनमोल पाल ने 92.4, असीम सिंह गौर ने 91, मधुकर नारायण ने 89.4, अभिषेक यादव ने 89.2 , मीत दीक्षित ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक शिखर अग्रवाल ने और प्रिंसिपल लीना सिंह ने शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें:-UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: बहराइच में दोपहर 3 बजे 49.10 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यूपी के अन्य जिलों अबतक कितने पड़े वोट

 

संबंधित समाचार