Lok Sabha Elections 2024: आंवला सीट से चुनाव में किस प्रत्याशी ने किया कितना खर्च?, जानिए सरकारी आंकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: आंवला का चुनाव परिणाम क्या होगा, यह तो 4 जून को पता चलेगा लेकिन फिलहाल सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप चुनाव खर्च में सपा प्रत्याशी पर भारी पड़े हैं। सपा प्रत्याशी ने 48 लाख रुपये के चुनाव खर्च का ब्योरा दाखिल किया है, धर्मेंद्र कश्यप का खर्च करीब 60 लाख का है। बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने सिर्फ 10.20 लाख रुपये खर्च कर पूरा चुनाव निपटा दिया। बाकी प्रत्याशियों ने चुनाव में 25 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च किए हैं।

चुनाव आयोग की ओर से इस बार लोकसभा चुनाव के अधिकतम खर्च की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की थी। आंवला में नाै प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मुख्य मुकाबला भाजपा-सपा के बीच रहा। बसपा प्रत्याशी चुनाव को त्रिकोणात्मक बनाने के लिए उतरे थे।

पांच मई की शाम प्रचार थमने से पहले किए गए खर्च का कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में प्रत्याशियों की ओर से मिलान कराया गया। इसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी के कुल 60.33 लाख के चुनाव खर्च में सबसे ज्यादा 13 लाख का खर्चा देवचरा में हुई प्रधानमंत्री की जनसभा पर किया गया। करीब सवा तीन लाख का खर्च रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा पर बताया गया है जो दातागंज में हुई थी।

फरीदपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा में करीब चार लाख लेकिन आंवला की जनसभा पर सिर्फ डेढ़ लाख का खर्च बताया गया है। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में डिप्टी सीएम की जनसभा पर भी एक लाख से अधिक खर्च हुआ। बाकी धनराशि प्रमुख रूप से गाड़ियों और आंवला, दातागंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, शेखूपुर में खोले गए कार्यालयों पर की गई। बाइक रैली पर भी तीन लाख रुपया खर्च हुआ। इसके अलावा शेखूपुर, फरीदपुर, दातांगज में हुई सभाओं में भी लाखों खर्च किए गए हैं।

सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी नीरज मौर्य ने लगभग 48 लाख के करीब खर्च किया है, जिसमें जनसभा से लेकर गाड़ियों, कार्यालय, खाना, डीजल आदि के खर्च शामिल किए गए हैं। इसके अलावा पीस पार्टी कौसर खान ने लगभग एक लाख, भारत जोड़ो पार्टी से आमिर खान ने करीब डेढ़ लाख, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के निर्मोद कुमार सिंह ने एक लाख, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से कौसर खान ने 15 हजार, निर्दलीय मक्खन लाल ने 25 हजार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राजकुमार पटेल ने करीब 25 हजार रुपये ही पूरे चुनाव में खर्च किए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम के सामने बिजली अफसरों ने कियाझूठा दावा, छानबीन कराई तो खुली पोल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई