बरेली: मां के डाटने से नाराज छात्र ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर...अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। मां के डाटने पर एक छात्र ने घर  में रखी जहरीली कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। 

थाना फरीदपुर के गांव शिवपुरी निवासी 12 वर्ष की सोनू के पिता राजीव ने बताया कि कल देर शाम परिवार के बच्चों में विवाद हो रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी संजू ने उसे डाट दिया। मां की डाट से नाराज होकर सोनू ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। सोनू की मां को जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनका बेटा दवा खा लेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अभी तक थाना प्रभारी को जारी नहीं हो पाया नोटिस, हवा में जांच...जानिए मामला

संबंधित समाचार