लखीमपुर-खीरी: मंडी समिति बनी अखाड़ा, ईवीएम जमा करने को लेकर कर्मचारियों में जमकर मारपीट
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सोमवार की आधी रात राजापुर मंडी समिति अखाड़ा बन गई। स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने को लेकर कर्मचारियों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ने मर्यादाओं की सारी हदें पार कर दीं। उनमें जमकर गाली गलौज के साथ लात-घूसे चले। इससे वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
लोकसभा की खीरी और धौरहरा सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। ईवीएम को रखने के लिए राजापुर मंडी समिति में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे से पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा कराने के लिए मंडी परिसर में पहुंचने लगीं थीं। इसको लेकर मंडी समिति में कई अफसर भी मौजूद थे।
आधी रात के करीब स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने को लेकर कर्मचारियों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में पहले तीखी बहस हुई। बात इतनी बढती चली गई कि दोनों पक्ष अपनी मर्यादाओं को भूल बैठे। उनमें गाली गलौज होने लगी है।
वहां मौजूद तमाम सुरक्षा कर्मी और कर्मचारी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मामला बढ़ता चला गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। करीब पौन घंटे तक बवाल चलता रहा। तब जाकर किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया। कई अफसर भी मौके पर पहुंच गे। इसके बाद ईवीएम जमा हो सकीं।
ये भी पढे़ं- Lok Sabha Election 2024: फर्स्ट डिवीजन पास हुए खीरी के मतदाता, धौरहरा दूसरे नंबर पर
