CBSE Result 2024: बारहवीं में निष्ठा गुप्ता व श्रद्धा यादव संयुक्त रूप से रहीं कानपुर टॉपर, दसवीं में संपन्न निगम ने किया शहर में टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

दसवीं में 96.14 व बारहवीं में 81.25 फीसदी परीक्षार्थी सफल

कानपुर, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ‘सीबीएसई’ का सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी हुआ। दसवीं में 96.14 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की तो बारहवीं का परीक्षा परिणाम 81.25 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम में दावा किया गया कि बारहवीं में निष्ठा गुप्ता ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में टॉप किया है। श्रद्धा यादव भी 99.2 फीसदी अंकों को हासिल कर शहर की संयुक्त टॉपर में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहीं। दसवीं में छात्र संपन्न निगम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर शहर में अव्वल स्थान हासिल किया है। 

सीबीएसई का परीक्षा परिणाम अपने निर्धारित तिथि से पहले ही दोपहर को अचानक घोषित कर दिया। अचानक जारी हुए परीक्षा परिणाम से स्कूलों में अफरा-तफरी मची। अचानक दोपहर को शहर के कुछ स्कूलों में प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक पहुंचे और परीक्षा परिणाम का आंकलन किया। परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले मेधावियों को स्कूल से ही मेरिट आने की जानकारी दी गई। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राएं भी स्कूल आए। 

सीबीएसई के सिटी क्वार्डिनेटर डॉ. बलविंदर सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है। शहर में दसवीं में इस बार 13,053 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 12,550 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इस तरह से परीक्षा परिणाम 96.14 फीसदी दर्ज किया गया। इसी तरह बारहवीं में 12,392 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम में 10,069 परीक्षार्थी बोर्ड की ओर से सफल घोषित किए गए। इस तरह से परीक्षा परिणाम 81.25 फीसदी रहा। 

दसवीं के मेधावी

शहर में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के छात्र संपन्न निगम ने 99.2 अंक हासिल किए। इसी तरह डीपीएस, कल्याणपुर की छात्रा संचायिका काला ने 99 फीसदी अंकों पर कब्जा किया। इसी तरह डीपीएस, कल्याणपुर के छात्र स्यान भट्टाचार्य ने 98.8 फीसदी अंकों पर कब्जा किया। उधर पूर्णचंद्र विद्या निकेतन, बर्रा की छात्रा प्रविष्ट द्विवेदी ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए। उधर डीपीएस, आजाद नगर के छात्र संकल्प निगम ने 97.4 फीसदी व डीपीएस आजाद नगर की छात्रा पावनी अग्रवाल ने 97.4 फीसदी अंकों पर कब्जा किया। 
  
बारहवीं के मेधावी

शहर में बारहवीं के मे ऐलन हाउस स्कूल, रूमा की छात्रा निष्ठा गुप्ता ने  99.2 फीसदी अंक हासिल किए। उधर एयर फोर्स चकेरी स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वन की छात्रा श्रद्धा यादव ने 99.2 फीसदी अंकों पर कब्जा किया। उधर सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर की छात्रा प्रार्थना सिंह ने 98.6 फीसदी अंक पाए। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर के छात्र अर्नव गुप्ता ने 98.6 फीसदी, डीपीएस, कल्याणपुर की इशिता कटियार  98 फीसदी व डीपीएस, आजाद नगर के शौर्य गुप्ता ने 97.8 फीसदी अंकों पर कब्जा किया। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी; आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो...परिजनों से मांगी माफी


संबंधित समाचार