Modi के नामांकन में शामिल हुए पवन कल्याण, कहा- मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं..

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर साउथ इंडियम फिल्म के सुपर स्टार और जन सेना पार्टी (JSP) प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, "मैं NDA का भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी का सम्मान करता हूं।”

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा और एनडीए के घटक दलों के नाताओं समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।  

इससे पहले सोमवार को पवन कल्याण ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, 'एनडीए को निश्चित रूप से जीत मिलेगी। अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देने के लिए पीएम मोदी के साथ यहां आना सम्मान की बात है। पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।' 

ये खुशी के पल हैं। हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं- जयंत चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "ये खुशी के पल हैं। हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे अवसर पर वाराणसी आए। NDA के सभी घटक दल के नेता देश के अलग-अलग कोने से आए थे। हम चाहते हैं कि वाराणसी की जनता एक बार फिर बड़ा जनादेश दे..."

यह भी पढ़ें:-तीसरे कार्यकाल में वाराणसी के चौतरफा विकास और जनता के कल्याण में जुटा रहूंगा, नामांकन के बाद बोले मोदी

संबंधित समाचार