अमरोहा : तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूरों को रौंदा, हादसे में एक मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

फाइल फोटो मृतक शराफत

नौगांवा सादात, अमृत विचार। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया। परिजना बिना कानूनी कार्रवाई शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

यह हादसा थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के बीलना नहर पुल के पास हुआ। दरअसल क्षेत्र के ग्राम बीलना निवासी शराफत पुत्र बशीर अहमद का परिवार रहता है। परिवार उनकी पत्नी हाजरा व गोद लिया एक बेटा है। मंगलवार को शराफत व मोहम्मद जाकिर पुत्र वजीर निवासी ग्राम बीलना नरेगा में मजदूरी करने के लिए साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। सड़क पार करते समय ट्रैक्टर से ओवरटेक करते हुए कार चालक ने दोनों साइकिल स्सवारों  को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने उनको उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में उपचार के दौरान शराफत पुत्र बशीर अहमद उम्र 65 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मोहम्मद जाकिर की हालत गंभीरर बनी हुई है। जिसके बाद शराफत के परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई किए दफिना कर दिया।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : बुखार से जान गंवाने के बाद नौशीन का नाम 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में शामिल

संबंधित समाचार