शाहजहांपुर: हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का भड़का गुस्सा, कलेक्ट्र्र्रेट गेट के धरने पर बैठे...लगाया जाम

शाहजहांपुर: हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का भड़का गुस्सा, कलेक्ट्र्र्रेट गेट के धरने पर बैठे...लगाया जाम

शाहजहांपुर,अमृत विचार। जलालाबाद के मोहल्ला नौसारा निवासी वकील मुकेश गुप्ता के भाई विशन गुप्ता पर छह मई को हुए जानलेवा हमले के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का गुस्सा भड़क गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और जाम लगा दिया।

सीओ सिटी सौम्या पांडेय वार्ता करने पहुंची तो वकीलों ने दो टूक कह दिया कि गिरफ्तारी के बाद की धरना समाप्त होगा। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का गुस्सा इस बात पर था कि इस मसले को लेकर वह लोग दो बार एसपी अशोक कुमार मीणा से मिले तो उन्हें दोनों बार यही आश्वासन दिया गया है कि हम मामले को अपने स्तर से देख रहे हैं

इसके बाद भी किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जबकि हमलावरों का जलालाबाद में वकील के भाई से सरेराह मारपीट करते हुए वीडियो फुटेज भी सामने आया है और मामले में आरोपी प्रशांत गुप्ता, सूर्यांश, सुधीर, शिवम मिश्रा, छोटू यादव, शगुन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व तीन-चार अज्ञात लोगों पर 307, 308 जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। 

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का गुस्सा भड़क गया और शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वकील जजी कचहरी से निकल कर कलेक्ट्रट गेट पर आ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और रोड जाम करने के साथ ही कुर्सिंयां डाल कर धरना देकर बैठ गए। सीओ सिटी सौम्या पांडेय वकीलों को समझाने पहुंची तो वकीलों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि पुलिस वापस जाओ, पुलिस वापस जाओ।

सीओ सिटी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समझाते हुए उनसे गिरफ्तारी की मोहलत मांगी लेकिन वकील इस पर राजी नहीं हुए और कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी, वह लोग यहीं बैठे रहेंगे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रशिक्षण परिषद की टीम ने परखी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता, साफ-सफाई देख दिए सुधारात्मक निर्देश

ताजा समाचार

बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार
बाराबंकी: डीजल चोरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार