शाहजहांपुर: मिर्जापुर में आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर, अमृत विचार। आठ वर्षीय बच्ची को साइकिल पर बैठाकर युवक ले गया। रास्ते में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की। दहशत जदा बच्ची के रोने पर लोगों ने उसको आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची गुरुवार रात लगभग साढ़े सात बजे अपने चाचा के मेडिकल स्टोर पर गयी थी। वहां पर क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी धर्मेन्द्र बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ साइकिल पर बैठाकर चल दिया। रास्ते में उसने बच्ची को धमकाने के साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस पर बच्ची रोने लगी। बच्ची को रोता देख आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। बच्ची ने एक दुकानदार के फोन से अपने चाचा को पूरी बात बताई। मौके पर पहुंचे बच्ची के चाचा व अन्य लोग युवक को पकड़कर थाने ले आये।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बच्ची के चाचा की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का भड़का गुस्सा, कलेक्ट्र्र्रेट गेट के धरने पर बैठे...लगाया जाम
