सुल्तानपुर : मलिन बस्ती में शुरू हुई सरिता की पाठशाला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जिले के युवाओं ने शुरू की बाल सृजन संस्कारशाला, झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद 32 बच्चे सीख रहे ककहरा

अमृत विचार, सुलतानपुर। अनेकों लावारिश असहाय को भोजन कराने  एवं देखभाल करने वाले जनपद के युवा समाजिक  कार्यकर्ता अभिषेक सिंह की अगुवाई में टीम हंगर स्ट्राइक ने अपने शैक्षिक कार्यक्रम गायत्री परिवार प्रेरणा से बाल सृजन संस्कार शाला 02 की शुरुआत कर दी है। शहर में घासी गंज की मलिन बस्ती में सोमवार को सरिता की पाठशाला आरम्भ हुई, जिसमें 32 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।

हंगर स्ट्राइक टीम द्वारा बाल सृजन 01 पिछले साल चला था। ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले घूमन्तु समाज के चार दर्जन बच्चों को शैक्षिक ज्ञान दिया गया था। उस समय भी मिलन बस्ती के बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे थे। उनमें से कई बच्चों ने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है। इस बार इसी मलिन बस्ती के ऐसे बच्चों को शिक्षादान का संकल्प संस्था की सरिता यादव ने लिया।

सरिता की अगुवाई में इस वर्ष बाल सृजन का संचालन होगा। 32 बच्चे ऐसे मिले है जो या तो स्कूल नहीं जा रहे या पढ़ाई बीच में छूट गई है। इनके शिक्षा की जिम्मेदारी फिर से हंगर स्ट्राइक ने उठाई है। मंगलवार को अपराह्न इसका उद्घाटन किया किया गया तो मानसिक मंदित विद्यालय की रिशा वर्मा, युवा पुरस्कार विजेता अभिषेक सिंह, धन गुरु लंगर सेवा के सरदार गगन दीप सिंह, अनिमेष सिंह, विवेक तिवारी, अर्पित, मयंक, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे। सबने संकल्प लिया कि बच्चों की शिक्षा दिलाने में भरपूर सहयोग करेंगे। साथ ही अगले सत्र में उनका स्कूल में प्रवेश दिलाया जायेगा।

संबंधित समाचार