Unnao Loot: लुटेरों ने मां-बेटे से लूटे 50 हजार रुपये, पीड़ित बोली- बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे...अब कैसे होगा इंतजाम

उन्नाव में लुटेरों ने मां-बेटे को बनाया लूट का शिकार

Unnao Loot: लुटेरों ने मां-बेटे से लूटे 50 हजार रुपये, पीड़ित बोली- बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे...अब कैसे होगा इंतजाम

उन्नाव, अमृत विचार। बेटी की शादी की तैयारियों के लिये बैंक से रुपये निकालकर बेटे के साथ साइकिल से घर जा रही महिला को लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। बदमाशों ने थैले में रखे 50 हजार रुपये छीन लिये और भाग निकले। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर जल्द ही लुटेरों को पकड़ने की बात कही है।  

सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव ककरहा पथरहा निवासी श्यामा पत्नी स्व. श्यामलाल बेटे हरीश के साथ सोहरामऊ स्थित एसबीआई शाखा से रुपये निकालने गई थी। वहां से 50 हजार रुपये निकालकर मां-बेटा देरशाम साइकिल से गांव जा रहे थे। तभी वे असोहा-सोहरामऊ मार्ग स्थित गांव दतौली के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने श्यामा के हाथ से झोला छीन लिया और वहां से भाग गए।

घटना के बाद मां-बेटे ने इसकी जानकारी पहले वहां मौजूद लोगों को दी। लोगों की सूचना पर सोहरामऊ एसओ कमल दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी बेटी गीता की 4 जुलाई को शादी होनी है। वह उसकी तैयारी में जुटी हुई है। खरीददारी के लिये उसने बैंक से रुपये निकाले थे। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही लुटेरों को दबोचने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: चारों महिलाओं के हुए पोस्टमार्टम...फूट-फूटकर रोए परिवार के लोग परिजन, ड्योढी घाट में होगा अंतिम-संस्कार, बोले- मौतों के जिम्मेदार लापरवाह सिस्टम