Kanpur: नाला सफाई की धीमी चाल, बारिश में होगा बुरा हाल...सीसामऊ नाले में पटी गंदगी, दूसरे भी साफ नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली में सांई मंदिर के पास सीसामऊ नाले में गंदगी का अंबार लगा है। नाले की सफाई का कार्य एक माह पहले शुरू किया गया। लेकिन सही से सफाई न होने की वजह से गंदगी भरी हुई है। दक्षिण में आरबीआई कॉलोनी के बाहर भी नाले का यही हाल है। 

विजय नगर से निकले गंदा नाले की भी अभी तक सफाई नहीं हो सकी है। शहर के अन्य छोटे बड़े नालों को 15 जून से पहले साफ करना है लेकिन अभी 30 फीसदी शहर के नाले भी साफ नहीं सके हैं। जबकि नगर निगम ने इस बार समय से पहले ही सफाई कार्य शुरू करा दिया है। 

लोकसभा चुनाव को देखते हुये नगर निगम ने इस बार नाला सफाई के टेंडर कराकर वर्क आर्डर पहले ही जारी कर दिये थे। इंजीनियरिंग विभाग के 224 बड़े नालों की सफाई में पांच करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कई ठेकेदारों ने नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन यह कार्य बड़ा सुस्त है। 

नगर आयुक्त ने कहा था कि 15 जून तक नालों से सिल्ट निकालने के साथ ही सिल्ट का उठान भी पूरा किया जाये। जोन-2 में बड़े नालों की सफाई शुरू नहीं हो पाई है। सीओडी नाले की सफाई न होने की वजह से बरसात में दक्षिण के 100 मोहल्लों में समस्या खड़ी हो सकती है। 

1209 छोटे नालों की सफाई में भी दिक्कत

स्वास्थ्य विभाग के 1209 छोटे नालों की सफाई में दो करोड़ रुपये खर्च होने हैं। नगर निगम रबिश प्रभारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के नाला सफाई में कुल 88 हजार मानव बल लगेगा। कई क्षेत्रों में छोटे नालों के ऊपर पक्के स्लैब बना लिये गये हैं। जिन्हें मानव बल से तोड़ा जाना मुमकिन नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिये मशीनों की मदद मांगी है। मशीनों के बिना नालों की सफाई होने में दिक्कत हो रही है। 

डॉट नालों की सफाई नहीं तो रुकेगा भुगतान

नगर निगम अधिशाषी अभियंता ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिये हैं कि सात दिन के अंदर डॉट नालों की सफाई की जाये। नाला सफाई का कार्य मानव बल से किया जा रहा है लेकिन डॉट नालों की अंदर की सफाई नहीं की जा रही है। जबकि बकेट मशीन से नालों की सफाई के निर्देश जारी किये गये हैं। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि अगर निश्चित समय में नालों की सफाई नहीं की जाती तो भुगतान नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी को संभालेगा नगर निगम, करेगा सीटीआई और हलुवाखाड़ा नहर की सफाई

संबंधित समाचार