केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

नई दिल्ली। नॉर्थ ब्लॉक को बम होने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय का दफ्तर है। अधिकारी के मुताबिक, धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है।

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता और बम का पता लगाने वाले दल तलाशी में जुटे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को मामले की सूचना दी गयी। अधिकारी ने बताया कि तलाशी ली जा रही है और फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। 

ये भी पढे़ं-‘अडाणी समूह से जुड़े घोटाले’ की जांच के लिए जेपीसी गठित करेगी ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार: कांग्रेस