लखीमपुर-खीरी: हफ्ता न देने पर पिस्टल से फायर कर फैलाई दहशत, बस में की तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। हफ्ता न देने पर चार लोगों ने दिल्ली से मोहम्मदी आ रही बस को कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में गांव गौकन के पास रोक लिया। आरोप है कि पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैला दी। बस में भी तोड़फोड़ की। हफ्ता न देने पर बस नहीं चलने देने की धमकी देते हुए भाग गए। मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।   

कोतवाली व कस्बा मोहम्मदी के मोहल्ला मोहम्मदी सराय निवासी गुफरान ने बताया कि वह बस चालक है। बुधवार को वह दिल्ली से बस लेकर मोहम्मदी आ रहा था। सुबह करीब छह बजे गांव गौकन के पास पहुंचा था। तभी अफसर पुत्र जमानत, मोसिन पुत्र दलबीर, पप्पू, व तसलीम निवासी मोहल्ला शुक्लापुर ने उसकी बस रोक ली और हफ्ता मांगने लगे। उसने जब विरोध किया तो पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इससे मौके पर दहशत व्याप्त हो गई। बस में सवार यात्री भी सहम गए। 

आरोप है कि चारों आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की। शीशे आदि तोड़ दिए। धमकी दी कि हफ्ता नही दोंगे तो तुम्हारी बस नहीं चलने देंगे। आरोपी जान से मरने की धमकी देकर भाग गये। चालक ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी 2000 रुपये जबरदस्ती वसूल चुके है। उसने घटना की तहरीर मोहम्मदी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बस चालक की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, तोड़फोड़ आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: चोरों ने नकब लगाकर घर को बनाया निशाना, नकदी समेत जेवरात किए साफ

 

 

संबंधित समाचार