लखीमपुर-खीरी: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

खंभों के सहारे नहर पार कर रहा था युवक

घटना स्थल पर लगी भीड़ व मौजूद पुलिस

भानपुर, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र के गांव मालपुर में खंभों के सहारे नहर पार कर रहे युवक का अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा, जिससे वह डूब गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे किसी तरह से बाहर निकाला और सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भीरा थाना क्षेत्र के गांव फुटहा निवासी रमेश कुमार (35) लखनऊ से काम कर एक दिन पहले ही घर वापस आया था। बुधवार को वह मालपुर की साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गया था। सामान लेकर वापस आते समय नहर पटरी पर पड़े खम्भों से वह निकल रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। 

उसे डूबते देख लोगों ने नहर में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत कर उसे किसी तरह से बाहर निकाला। सूचना पाकर यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी बिजुआ भेजा, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे में मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवारीजनों में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: हफ्ता न देने पर पिस्टल से फायर कर फैलाई दहशत, बस में की तोड़फोड़

 

संबंधित समाचार