बरेली: सीबीगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य की कार दीवार में घुसी, मौत...परिवार में कोहराम

बरेली: सीबीगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य की कार दीवार में घुसी, मौत...परिवार में कोहराम

सीबीगंज, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सीबीगंज के प्रधानाचार्य की कार सरकारी आवास के सामने एक दीवार में टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य को शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

प्रधानाचार्य शिव राम कृष्णन (55 ) कार से गुरुवार रात पौने 11 बजे शहर से आईटीआई के आवासीय परिसर में लौट रहे थे। जैसे ही आवास के पास पहुंचे कि कार परिसर में एक दीवार से टकरा गई। टक्कर काफी तेज थी। कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए थे । घटना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम मौके पर पहुंचे और प्रधानाचार्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानाचार्य के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पत्नी बेसिक स्कूल में टीचर हैं और बेटी एमडी और बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: प्लाईवुड फैक्ट्रियां संकट में, आधा रह गया उत्पादन...60 फीसदी कर्मचारियों की छिनीं नौकरियां