Kanpur: धूप-छांव के बीच पारा 40 के पार, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- छाए रहेंगे हल्के बादल, बारिश को लेकर कही यह बात...

Kanpur: धूप-छांव के बीच पारा 40 के पार, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- छाए रहेंगे हल्के बादल, बारिश को लेकर कही यह बात...

कानपुर, अमृत विचार। भीषण उमस नौतपा का स्वागत कर रही है। शनिवार को बदली के चलते धूप तो कमजोर पड़ी लेकिन उमस ने लोगों को खूब बेहाल किया। धूप-छांव के बीच पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। कड़ी धूप के चलते सुबह 10 बजे से गर्मी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी। दोपहर 2 बजे के बाद बदली के चलते कहीं-कहीं धूप-छांव की स्थिति बनने लगी। 

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। उमस के साथ गर्मी बरकरार रहेगी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि 25 मई से 2 जून तक नौतपा का प्रभाव रहेगा।

डा. पांडेय के अनुसार 25 मई की सुबह तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान की आशंका है। इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 26 मई की शाम तक एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट के पास पहुंचेगा। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 24 घंटे में 355 फॉल्ट, न दिन को चैन, न रात को सुकून, भीषण गर्मी में खूब की जा रही बिजली की कटौती