Kanpur: 24 घंटे में 355 फॉल्ट, न दिन को चैन, न रात को सुकून, भीषण गर्मी में खूब की जा रही बिजली की कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिजली संकट की वजह से लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को सुकून। शहर के अधिकांश लोग हाय बिजली हाय बिजली… चिल्ला रहे हैं, लेकिन केस्को की लचर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आ रहा है। बीते 24 घंटे में केस्को के अधिकारियों के मुताबिक 355 फॉल्ट हुए हैं। जिन्हें सुधारने के लिए शटडाउन लेना मजबूरी है।

शहर में इस समय बिजली संकट चरम पर है। गुरुवार रात को बर्रा विश्व बैंक, कल्यानपुर, बारासिरोही, पनकी, शताब्दी नगर, जाजमऊ समेत 10 क्षेत्रों में रातभर बिजली आती जाती रही। शुक्रवार को जूही, साईं पुरवा, जाजमऊ गंगा विहार समेत आदि क्षेत्र में दिनभर बिजली का रोना रहा। लाजपत नगर, ओमपुरवा, दर्शनपुरवा, नौबस्ता, हनुमंत विहार, बर्रा पांच व चार, ख्योरा नवाबगंज समेत आदि क्षेत्रों में एक फेस नहीं आने व लो वोल्टेज की समस्या काफी रही। 

24 घंटे में करीब चार सौ फॉल्ट के कारण लोग भीषण गर्मी में लोग पसीना पोछते रहे। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक लोड अधिक बढ़ने की वजह से जंपर क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं, जिस वजह से बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। जंपर की मरम्मत करने या बदलने में जो समय लग रहा है, उतने समय तक ही शटडाउन लिया जा रहा है। 

गिरे पेड़, खराब हुआ केबिल बॉक्स व इंसुलेटर 

केस्को मीडिया प्रभारी के मुताबिक 23 मई को अधिकतम लोड 639 मेगावाट रहा। केस्को की संपूर्ण औसत विद्युत आपूर्ति 23 घंटे 29 मिनट रही। पनकी से निर्गत 33केवी जी-2 फीडर की आपूर्ति, तनेजा कॉपाउंड की फीडर, कानपुर शीतालय व नेशनल टियुबिग फीडर की आपूर्ति पेड़ गिरने के कारण सुबह 10:42 से 2:25 बजे तक गुल रही। 

फॉल्ट के कारण पोखरपुर, गोल्फ क्लब, शिवगोदावरी, जगाईपुरवा व बनिया बाजार फीडर की बिजली 12:15 से 1:40 तक, इसके बाद इनकमर का केबल बॉक्स क्षतिग्रस्त होने से 3:50 से 4:40 बजे तक बिजली गुल रही। जबकि हैरिसगंज उपकेंद्र के टाटमिल फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन व इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने के कारण शाम 4:20 से 7:30 तक नहीं थी। 

कुल फॉल्ट व ट्रिपिंग 

05 से 15 मिनट - 210
15 से  30 मिनट - 79
30 से  एक घंटा - 41
एक घंटे से अधिक -13

यह भी पढ़ें- Kanpur: ब्योरा न देने वाले कारोबारी रोज भरेंगे जुर्माना, FSSAI करेगा वसूली, उत्पादन, बिक्री और स्टॉक का देना होगा विवरण

संबंधित समाचार